logo

ब्राह्मण महासंगम और जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कल

रामगढ़ पचवारा (लालसोट).

रामगढ़ पचवारा विप्र समाज आगामी 11 जनवरी को ब्राह्मण महासंगम व जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। उपप्रधान सूरज कटारा ने बताया कि मोती डूंगरी जयपुर स्थित गणेश मंदिर के महंत पं. कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम कस्बे के परशुराम मंदिर में आयोजित होगा।

समारोह में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, विधायक बालमुकंदाचार्य, गोपाल शर्मा, प्रशांत शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, गौड सनाढ्य फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष देवीशंकर शर्मा, अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेश शर्मा एवं देवस्थान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एसडी शर्मा सहित कई अतिथि शामिल होंगे।

कटारा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए प्रतिभाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 सत्र की बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं/छात्र, अक्टूबर 2023 के बाद राजकीय सेवाओं में चयनित कार्मिक एवं अधिकारियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

45
665 views