logo

युवा दिवस पर 12 जनवरी को जिले के विद्यालयों में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

बैतूल मध्य प्रदेश

जेएच कॉलेज में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिले में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम जेएच कॉलेज में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

जारी निर्देश के अनुसार जिले के समस्त शिक्षण संस्थाओं में 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक एक साथ सामूहिक सूर्य-नमस्कार कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी के माध्यम से प्रातः 9:30 बजे से 10:15 बजे राष्ट्रगीत वंदेमातरम, स्वामी विवेकानंद जी की वाणी, मुख्यमंत्री जी का रिकॉर्डेड संदेश तथा सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का प्रसारण होगा। तदनुसार कार्यक्रम में पूर्व की भांति रेडियो आदि की व्यवस्थाएं कर कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

➡️ जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक , स्कूली विद्यार्थी होंगे शामिल

12 जनवरी को आयोजित सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चे शामिल होंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को योग एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व की जानकारी भी दी जाएगी।

0
0 views