logo

पत्रकार हित सर्वोपरि: मोहनलालगंज ब्लॉक में भाकियू भानू गुट की बैठक में बड़ा ऐलान

एक फरवरी से दस दिवसीय किसान क्रांति पदयात्रा निकालने की घोषणा......


मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज ब्लॉक परिसर में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोहनलालगंज तहसील व ब्लॉक क्षेत्र से जुड़े बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। किसानों की उपस्थिति से बैठक जनसभा के रूप में तब्दील हो गई, जिसमें किसान हितों, संगठन की मजबूती और आगामी आंदोलनात्मक रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन संगठन हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि किसानों के हक और सम्मान की रक्षा के लिए यूनियन लगातार संघर्षरत है।
प्रदेश प्रभारी ने बैठक के दौरान 1 फरवरी से 10 दिवसीय किसान क्रांति पदयात्रा” निकालने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा लखनऊ जनपद की सभी तहसीलों और ब्लॉकों से होकर गुजरेगी, जिसके माध्यम से किसानों की प्रमुख मांगों को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा।बैठक में संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष अनुरेंद्र कुमार अन्नू ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन किसानों को एकजुट कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन का आंदोलन और अधिक व्यापक और प्रभावी होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें सिंचाई, बिजली, खाद-बीज, आवारा पशु और मुआवजे जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। किसानों ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।बैठक में भाकियू के मण्डल मीडिया प्रभारी मुकेश द्विवेदी सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।बैठक का समापन किसान एकता, संगठन की मजबूती और किसान हितों की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया।

0
67 views