
पिंडरा के रतनपुर में अमरावती ग्रुप ने फिर दिखाई मानवता की मिसाल
वाराणसी/फूलपुर
ठंड की इस भीषण मार में वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक बार फिर अमरावती ग्रुप ने समाज सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया। पिछले 10 वर्षों से लगातार चल रही इस नेक परंपरा के तहत इस साल भी अमरावती ग्रुप के संस्थापक एवं भाजपा नेता रजनीकांत मिश्रा तथा रवि प्रकाश पांडेय ने लगभग 2500 असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को गर्म कम्बल वितरित किए।इस आयोजन की खास बात यह रही कि कम्बल वितरण के साथ-साथ एक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के 65 स्वयंसेवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कम्बल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी और सुकून की लहर दौड़ गई, जो इस कार्यक्रम की सार्थकता को दर्शाता है।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा रहीं। उनकी मौजूदगी ने आयोजन को और अधिक गरिमामय बना दिया। स्थानीय जनता ने इस सराहनीय पहल की जमकर प्रशंसा की और इसे मानव सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण बताया।अमरावती ग्रुप के चेयरमैन रजनीकांत मिश्रा एवं रवि प्रकाश पांडेय ने कहा,"मानव सेवा ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।"
यह वाक्य उनके जीवन दर्शन को पूरी तरह प्रतिबिंबित करता है।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से नरेंद्र कुमार मिश्रा नलिनीकांत मिश्रा,डॉ.आदित्य नारायण दूबे,बृजेश दूबे,शैलेश मिश्रा,सिकंदर मिश्रा,शशिकांत मिश्रा,दिलीप मिश्रा "पप्पू",संजय चतुर्वेदी,श्रीकांत मिश्रा,संजय मिश्रा,आनंद मिश्रा "रोहित",आशीष मिश्रा "ईशान",आशीष चौबे,राम प्रकाश पांडेय "मुन्ना",मनीष चौबे,रमेश मिश्रा,मुन्ना पांडेय चंगवार,संतोष सिंह "अनुपम",अमित पांडेय,मनीष पाठक,प्रशांत मिश्रा,आदर्श दूबे,विकास चौबे और कई अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।ऐसे सामाजिक कार्य न केवल ठंड से राहत देते हैं, बल्कि रक्तदान जैसे महादान से अनगिनत जिंदगियां भी बचा सकते हैं। अमरावती ग्रुप की यह निरंतर पहल समाज में सेवा भावना को मजबूत करने वाली है।