logo

राहुल के बाद अखिलेश सपा यादव की ओछी छिछोरी मानसिकता है हिंदू विरोधी

चंडीगढ़ गाजियाबाद शनिवार 10 जनवरी 26 अनिल शारदा पंकज राजपूत दिलीप शुक्ला प्रस्तुतकर्ता ----राजनीति आज दयनीय स्थिति और गिरी हुई मानसिकता का पर्याय बन चुकी है या कहिए राजनीति अपने बहुत ही गंदे दौर से गुजर रही है तो इसमें कोई दो राय नहीं है लोग अपने नाम जात-पात व्यवसाय बदलकर वोटो की खातिर हिंदू मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि पुराने ऐतिहासिक दस्तावेजों के मुताबिक कांग्रेस आई के प्रधानमंत्री रहे जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी व राजीव गांधी आदि सभी मुस्लिम मजहब से ताल्लुक रखते हैं इसी प्रकार समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपना जन आधार मुस्लिमों में बड़ी तादाद में रखती है। और वहां मुस्लिम मतदाताओं और दोगले हिंदुओं के कारण उनकी जीत निर्धारित रहती है। खुद को यह हिंदू कहने वाले नेता आखिर कहीं ना कहीं मुस्लिम मजहब की देन है ऐसा इनके क्रियाकलाप बताते हैं।।।

0
35 views