
MAKU करेगा मंडल में जिला इकाई का गठन : मंगल तिवारी
MAKU करेगा मंडल में जिला इकाई का गठन : मंगल तिवारी
ज्ञानपुर। मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन जल्द ही विंध्याचल मंडल के तीनों जनपद, मिर्जापुर- सोनभद्र- भदोही में जिला इकाई कार्यकारिणी का गठन कर मंडल के प्रत्येक जिले में जिला कार्यालय बनाएगी जिससे स्थानीय श्रमिकों को यूनियन का लाभ मिलेगा। उक्त बाते यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने कहीं।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक जिले में श्रमिकों के लिए कार्य करने हेतु 25 लोगों को नियुक्त करने का विधान है जिसमें 50% गैर निर्माण श्रमिक एवं 50% निर्माण श्रमिकों को स्थान दिया जाएगा। बताया कि सभी वर्ग, समाज के महिला - पुरुष आवेदन कर सकते हैं।
श्रमिक हित में निस्वार्थ कार्य करने वाले इच्छुक लोग मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन के प्रधान कार्यालय सिविल लाइन फ़तहा, मिर्जापुर के पते पर स्वयं या डाक से पत्र भेज सकते हैं। महामंत्री ने निर्माण श्रमिकों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में पांच और आठ में अध्यनरत श्रमिक पुत्र, पुत्रियों के लिए 6 व 9वी कक्षा में नि:शुल्क शिक्षा हेतु अटल आवासीय विद्यालय, गुरमुरा सोनभद्र के लिए आवेदन किया जा रहा हैं जिसके लिए पात्र व्यक्ति निर्माण श्रमिक श्रम विभाग या पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। अधिक जानकारी के लिए श्रमिक बंधु स्थानीय श्रम विभाग कार्यालय , अथवा यूनियन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।