तत्तापानी करसोग मंडी ( HP )में होने जा रहा है लोहड़ी मेला 13- 14 व 15 जनवरी 2026, उससे पहले यह सूचना जरूर पड़े।।
मकर संक्रांति लोहड़ी मेला शुरू होने जा रहा है तो सभी श्रद्धालुओं से विनम्र प्रार्थना मेरे चैनल के माध्यम से लोगों ने कमेंट करके मुझे बार-बार बताया कि आप इस सूचना को जरूर सभी तक पहुंचाए की जो छोटे टैंक बने हैं उन टैंको के अंदर जाकर ना नहाएं और उसके अंदर कपड़े ना धोए आधे श्रद्धालु यह सब देखकर वहां से वापस आ जाते हैं ।कृपया जल को शुद्ध रखें और स्वच्छ रखें ।। ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें धन्यवाद।।।