logo

रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी बाड़ी क्षेत्र रहशयमयी तरीके से लापता होना अभी भी कोई सुराग नहीं।

रांची के मौसीबाड़ी से लापता बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने 10 से अधिक तालाबों और कुवो में घुसकर बच्चों को ढूंढा फिर भी खाली हाथ रहें। अब ड्रोन की मदद से भी बच्चों को खोजा जायगा.

पुलिस की टीम बच्चों को खोजने के लिए पूरी ताकत लगा दी है पर आज 9 वें दिन में भी पुलिस को बच्चों के रहस्यमय तरीके से गायब होने की सुराग नहीं मिली है।
झारखण्ड पुलिस प्रशासन की अभी तक सारे प्रयास फेल या नाकाम।

7
503 views