logo

सिंगरौली वोल्टास कंपनी 30 यूनिट रक्तदान कर मानवता की सेवा की है।

लायन क्लब सिंगरौली प्राइड और वोल्टास कंपनी एवं रेड क्रास सोसायटी के सयुक्त प्रयास से तीस यूनिट रक्तदान कर मानवता की सेवा की है। सत्यदेव सिंह पूर्व रेड क्रास सोसायटी के अध्यक्ष ,गोपाल श्रीवास्तव चेयर परसन, नागेन्द्र सिंह प्राइड के अध्यक्ष की उपस्थिति सराहनीय है।
लायन क्लब के तमाम हितकारी योजनाओं को मैंने देखा है।दूरस्थ स्थानों पर जाकर सेवा कार्य किया है ,और कार्य करना मुख्य उद्देश्य हैं लाइन सेवा कार्य के लिए जाने जाते है।झूठे आडम्बर से दूर है लायंसवाद।

0
2 views