logo

दो सीएससी की आईडी होगी निरस्त, निरीक्षण में मिलीं भारी अनियमितताएं


मोनू कश्यप( ​देहरादून) जन सुविधा केंद्र (सीएससी) के कार्यों में पारदर्शिता लाने और आम जनता को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से विभाग द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सीएससी मैनेजर राजेश बिष्ट ने जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों के करीब 12 से 13 सीएससी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो केंद्रों में भारी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद उनकी आईडी निरस्त करने के लिए उच्च स्तर पर रिपोर्ट भेज दी गई है।
​निरीक्षण के दौरान राजेश बिष्ट ने पाया कि कई केंद्रों पर न तो बोर्ड लगे थे और न ही रेट लिस्ट चस्पा की गई थी। इसके साथ ही ग्राम स्तरीय उद्यमियों द्वारा कार्यों में कई अन्य प्रकार की लापरवाही भी बरती जा रही थी।
​नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
​निरीक्षण के बाद राजेश बिष्ट ने सभी केंद्र संचालकों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि:
​सीएससी केंद्रों का संचालन आम जनता को लाभ देने के लिए किया जाता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
​सभी केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सीएससी बैनर, रेट लिस्ट और रजिस्टर रखा होना चाहिए।
​नागरिकों से किसी भी काम के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक अतिरिक्त चार्ज न लिया जाए।
​सभी संचालकों को अपनी सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज सुचारू रूप से प्रदान करनी होंगी।
​पुलिस वेरिफिकेशन और केवाईसी अनिवार्य
​बैठक के दौरान राजेश बिष्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLEs) के लिए पुलिस वेरिफिकेशन और केवाईसी (KYC) करवाना अनिवार्य है। जो संचालक इन नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी आईडी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएगी। इस दौरान विभाग के अन्य प्रतिनिधि और संबंधित कर्मचारी भी मौजूद रहे।

30
4650 views