logo

17 वर्षीय की छात्रा अंश श्रीवास्तव पिछले 48 घंटा से लापता, इंद्रावती पुल पर मिली स्कूटी, माता-पिता को भेजa मैं फैलियर हूं वाला डिजिटल नोट

जगदलपुर | 10 जनवरी 2026

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
17 वर्षीय JEE छात्र अंश श्रीवास्तव पिछले 48 घंटे से लापता है। शुक्रवार को उसकी स्कूटी इंद्रावती नदी पुल पर लावारिस हालत में मिली, जिसके बाद आशंका गहराई है कि अंश ने नदी में छलांग लगा दी हो।पुलिस और SDRF की टीमें इंद्रावती नदी में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

माता-पिता के मोबाइल पर मिला भावुक डिजिटल नोट

अंश के माता-पिता के मोबाइल पर एक डिजिटल नोट मिला है, जिसमें लिखा गया —

'सॉरी मम्मी-पापा, मैं कुछ नहीं कर पाया। मैं फेलियर हूं।
आप लोगों की कोई गलती नहीं है।
प्लीज प्रॉमिस करो आप रोओगे नहीं।
अयान का ध्यान रखना।
मुझे भूल जाना… सॉरी।'

बताया जा रहा है कि यह नोट ChatGPT से ट्रांसलेट कराकर भेजा गया था।

JEE की तैयारी के लिए आया था जगदलपुर

अंश रायगढ़ से 15 दिन पहले जगदलपुर अपनी नानी के घर आया था, ताकि JEE परीक्षा की तैयारी कर सके।
गुरुवार सुबह करीब 9 बजे वह बिना बताए घर से निकला और उसके बाद से वापस नहीं लौटा।

शुक्रवार को उसकी स्कूटी इंद्रावती पुल पर खड़ी मिली, जिससे आत्महत्या की आशंका गहरा गई।

पिता साउथ अफ्रीका से भारत रवाना

अंश के पिता साउथ अफ्रीका में इंजीनियर हैं। जैसे ही उन्हें बेटे के लापता होने की जानकारी मिली, वे तुरंत छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फिलहाल पुलिस, SDRF और गोताखोरों की टीम इंद्रावती नदी में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
हालांकि अब तक अंश का कोई सुराग नहीं मिला है।

सवाल जो सब पूछ रहे हैं

क्या JEE परीक्षा का दबाव अंश को अंदर से तोड़ रहा था?
क्या पढ़ाई का स्ट्रेस उसकी मानसिक स्थिति पर भारी पड़ गया?

पुलिस इन सभी एंगल से जांच कर रही है।

14
423 views