अयोध्या. खाद्य विभाग के पंचकोसी परिक्रमा परिधि में नॉनवेज डिलीवरी पर रोक का दावा फेल
ब्रेकिंग अयोध्या.खाद्य विभाग के पंचकोसी परिक्रमा परिधि में नॉनवेज डिलीवरी पर रोक का दावा फेल ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों को नोटिस जारी करने की बात कही गई थी न्यूज़ नेशन ने विभागीय दावों का रियलिटी चेक कियास्विग्गी ऐप के जरिए नॉनवेज फूड ऑर्डर किया गयाअयोध्या कैंट के एक प्रतिष्ठित होटल से नॉनवेज तैयार हुआराम मंदिर से मात्र 200 मीटर दूरी पर डिलीवरी की गईटेढ़ी बाजार चौराहा/निषाद राज चौराहे पर डिलीवरी हुईनियमों की अनदेखी सामने आईखाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए.