logo

चौथ माता मेले में ठंड का नहीं पड़ा असर

चौथ का बरवाड़ा माघ माह में प्रतिवर्ष भरने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु मातारानी के दर्शन करने आए ।ओर ठंड भी इस बार पूरे तेवर दिखा रही है ।इस बार मेले की व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर कानाराम जाट sp अनिल बैनीवाल उपखंड अधिकारी जोगेंद्र सिंह गुर्जर तहसीलदार नीरज सिंह थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने पूरी व्यवस्था व्यवस्थित ढंग से ओर पूरी तैयारी से की गई ।मैला पूरे परवान पर रहा लेकिन किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटनाएं नहीं हुई।ओर व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रही ।मेला कमेटी की तरफ से भी अच्छी व्यवस्था की गई ।लाखों भक्तों को मातारानी के दर्शन में कोई परेशानी नहीं आई।पहले दो दिन मीणा समाज का रहता है और दो दिन गुर्जर समाज का रहता है बाद में सर्व समाज मेले का आनंद लेती है।

13
238 views