logo

चाइनीज मांझे के बहिष्कार के प्रति लॉयन्स क्लब की जागरूकता मुहिम जारी


कुचामन सिटी:- जानलेवा चाइनीज मांझे के बहिष्कार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट की मुहिम निरंतर जारी है। इसी क्रम में संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा एवं लॉयन विष्णु मोयल ने गांव बांसा के रामसर की ढाणी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चाइनीज मांझे के नुकसान की जानकारी से सम्बंधित जागरूकता संदेश देने वाले प्रेरणादायक पोस्टर वितरित किए। इस मौके लॉयन राम काबरा ने बताया कि चायनीज मांझे को तेज धार वाला बनाने के लिए कांच एवं लोहे के चूरे तथा नायलॉन, मैटेलिक पाउडर एवं जहरीले रासायनिक पदार्थों का प्रयोग किया जाता है। जिसकी वजह से यह न केवल बेजुबान पशु पक्षियों बल्कि इंसानों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है तथा पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है। उन्होंने अपील की पतंग उड़ाने के लिए सूत के धागे का उपयोग करें। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री एवं इस्तेमाल की जानकारी मिलते ही प्रशासन को सूचित करें, ताकि मनोरंजन के नाम पर किसी की जिंदगी की डोर ना कटे। जागरूकता का यह छोटा सा प्रयास मानवता के प्रति बड़ी सेवा होगी। प्रधानाध्यापक जीवणराम, अध्यापक बजरंगलाल, मोनिका खंडेलवाल, सुमनकुमारी, मुक्तेश्वरी मीणा एवं विद्यार्थियों ने क्लब की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा चायनीज मांझे के बहिष्कार के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

17
667 views