logo

“सनातन धर्म संगठन की जांच रिपोर्ट के आधार पर श्री हरि ओम कुशवाह जी को तत्काल ड्यूटी पर बहाल किए जाने बाबत”

विषय: श्री हरि ओम कुशवाह जी को निर्दोष पाए जाने उपरांत पुनः ड्यूटी पर ज्वाइन कराए जाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि सनातन धर्म संगठन की ओर से यह पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है। संगठन द्वारा श्री हरि ओम कुशवाह जी के विरुद्ध लगाए गए आरोपों के संबंध में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र नींद इंक्वायरी / आंतरिक जांच पूर्ण कर ली गई है।
जांच के दौरान यह तथ्य स्पष्ट रूप से सामने आया है कि जिस महिला द्वारा आरोप लगाए गए थे, उसका इस प्रकार के मामलों में संलिप्त रहने का पूर्व रिकॉर्ड पाया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि ₹5000 में अपनी इज्जत का सौदा करने जैसी बातें कही गई थीं, हालाँकि श्री हरि ओम कुशवाह जी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक, अनैतिक अथवा गैरकानूनी कृत्य नहीं किया गया।
यह भी स्पष्ट हुआ है कि श्री हरि ओम कुशवाह जी पर लगाए गए आरोप झूठे, निराधार एवं बेनाम थे, जिनका उद्देश्य केवल उन्हें बदनाम करना एवं उनकी सेवा को प्रभावित करना था। संगठन की जांच रिपोर्ट के अनुसार श्री हरि ओम कुशवाह जी पूरी तरह से निर्दोष हैं।
अतः सनातन धर्म संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों की ओर से आपसे विनम्र अनुरोध है कि श्री हरि ओम कुशवाह जी को तत्काल प्रभाव से पुनः ड्यूटी पर ज्वाइन कराया जाए तथा उन्हें हुए मानसिक, सामाजिक एवं व्यावसायिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए न्यायोचित राहत प्रदान की जाए।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आप निष्पक्ष एवं न्यायप्रिय निर्णय लेते हुए निर्दोष व्यक्ति को शीघ्र न्याय दिलाएंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
श्री देव सिंह
संचालक
सनातन धर्म संगठन

5
645 views