हेडलाइन: बस्तर पंडुम का आगाज और ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी स्ट्राइक, जानें आज की छत्तीसगढ़ की 5 बड़ी खबरें
1. बस्तर की संस्कृति का महाकुंभ 'बस्तर पंडुम' आज से शुरूछत्तीसगढ़ की जनजातीय लोक संस्कृति, परंपरा और विरासत को सहेजने के लिए आज से 'बस्तर पंडुम' का भव्य शुभारंभ हो रहा है। रायपुर से लेकर बस्तर तक इस उत्सव की धूम है। शासन का उद्देश्य बस्तर की कला और संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। अगले 10 दिनों तक विभिन्न जनपद स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।2. रायपुर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़: 50 लाख कैश जब्तरायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल गिरोह को दबोचते हुए 50.35 लाख रुपये नकद और कई लग्जरी कारें बरामद की हैं। गिरोह के चार मुख्य संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करोड़ों रुपये के ट्रांजैक्शन वाले बैंक खातों को भी होल्ड कराया गया है।3. राजधानी में विज्ञापन कारोबारी की आत्महत्या से सनसनीरायपुर के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है। विज्ञापन व्यवसाय से जुड़े कारोबारी विश्वरंजन पुरोहित ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह उनका शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।4. धमतरी में 'अग्निवीर' भर्ती रैली का आगाज़रायपुर सेना भर्ती कार्यालय के तत्वावधान में आज से धमतरी के इंडोर स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है। 21 जनवरी तक चलने वाली इस रैली में प्रदेश के सभी 33 जिलों के युवा शामिल होंगे। आज पहले दिन सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया संभाग के युवाओं ने अपना दमखम दिखाया।5. रेलवे अलर्ट: 11 और 12 जनवरी को कई ट्रेनें रद्दरायपुर रेल मंडल के हथबंद–तिल्दा नेवरा रेलखंड में रोड अंडरब्रिज निर्माण कार्य के कारण रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। इसका असर आज से ही दिखने लगा है। 11 और 12 जनवरी को रायपुर, बिलासपुर और इतवारी के बीच चलने वाली कई मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से रद्द किया गया है। यात्री घर से निकलने से पहले शेड्यूल जरूर चेक करें।एक नज़र अन्य बड़ी ख़बरों पर:नक्सलवाद पर प्रहार: दंतेवाड़ा में 63 नक्सलियों ने किया सामूहिक आत्मसमर्पण, विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का लिया संकल्प।मौसम अपडेट: रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में 'गुलाबी ठंड' का अहसास, सरगुजा संभाग में शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव।स्वास्थ्य: रायपुर की IPHL लैब बनी देश की पहली NQAS प्रमाणित लैब, स्वास्थ्य सेवाओं में छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास।