यूपी में SIR बना बीजेपी की चिंता, केंद्रीय नेतृत्व ने संभाली कमान
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान शहरी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नाम कटने से भारतीय जनता पार्टी सतर्क हो गई है। पार्टी इसे गंभीर चुनौती मानते हुए मिशन मोड में जुट गई है और पूरे मामले की निगरानी अब सीधे केंद्रीय नेतृत्व कर रहा है।
इस अभियान की जिम्मेदारी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण को सौंपी गई है। पार्टी संगठन को निर्देश दिए गए हैं कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फॉर्म-6 अभियान तेज किया जाए और इसकी रोजाना बूथ-वार प्रगति रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाए।
सूत्रों के मुताबिक, शहरी वोटबैंक में संभावित नुकसान को देखते हुए बीजेपी जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ा रही है, ताकि आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची में किसी भी तरह की चूक को समय रहते दुरुस्त किया जा सके।