logo

चाइना डोर इंसानों के साथ-साथ पक्षियों और जानवरों के लिए भी खतरनाक – एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस

लुधियाना /खन्ना
लोहड़ी और बसंत पंचमी के त्योहारों को देखते हुए एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव बैंस ने पतंगबाजी के दौरान प्लास्टिक डोर, जिसे आम भाषा में चाइना डोर कहा जाता है, के इस्तेमाल को लेकर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि चाइना डोर का इस्तेमाल कानूनन अपराध है और इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा केस दर्ज किए जाएंगे।

एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस ने कहा कि चाइना डोर सिर्फ इंसानी जान के लिए ही नहीं, बल्कि पक्षियों और जानवरों की जान के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो रही है। बीते वर्षों में इस डोर के कारण कई गंभीर हादसे सामने आए हैं। इनमें युवाओं के गले कटने, दोपहिया वाहन चालकों के गंभीर रूप से घायल होने और बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत की घटनाएं शामिल हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार जिला पुलिस पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी।

उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान पुलिस की विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। ड्रोन कैमरों की मदद से इलाकों पर लगातार नजर रखी जाएगी। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पुलिस कर्मी घरों की छतों पर जाकर भी चेकिंग करेंगे, ताकि कहीं भी चाइना डोर का इस्तेमाल न हो सके। अगर कोई व्यक्ति चाइना डोर बेचते हुए, रखते हुए या पतंग उड़ाने में इसका इस्तेमाल करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी खन्ना ने खास तौर पर माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चे अनजाने में खतरनाक डोर का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि बच्चे सिर्फ सुरक्षित और धागा डोर से ही पतंग उड़ाएं।

डॉ. ज्योति यादव बैंस ने कहा कि त्योहार खुशी और आपसी भाईचारे के लिए होते हैं, न कि किसी की जान को खतरे में डालने के लिए। उन्होंने लोगों से पुलिस का पूरा सहयोग करने, कानून का पालन करने और लोहड़ी व बसंत पंचमी के त्योहार शांति, सुरक्षा और खुशहाली के साथ मनाने की अपील की।

3
89 views