logo

समय रहते सभी लोग कराएं कोरोना का टीकाकरण

जिस प्रकार इस वैश्विक बीमारी में सभी का नुकसान हुआ और सरकार द्वारा उचित और उत्कृष्ट निर्णय समय समय पर लिए गए जिसकी वजह से हमने समय रहते इस बीमारी का मुकाबला किया और इस बीमारी से हम अब बाहर भी आने लगे है और जल्द ही हम विजयी भी होंगे , अब हमे सभी को सतर्क , सजग रहना है तथा सभी को सतर्क तथा सजग करना भी है 

समय रहते हमे सभी के साथी टीका करण करवाना है तथा साथ ही साथ हमे सबको इसकी प्रति प्रेरित भी करना है 
किसी भी अफवाह पर ध्यान भी देना है तथा किसी भी समस्या के लिए तत्काल संपर्क करना है , हमारे साथ सरकार का साथ और समाज का साथ है 
सभी को एक साथ लेकर चलना है क्युकी आज एक दूसरे को टांग ना खींचकर सभी को साथ आगे आना है और इस वैश्विक बीमारी से बाहर आना है।

16
14722 views