logo

कैमूर/बिहार चैनपुर प्रखंड नगर पंचायत हाटा निवासी रामाशीष यादव हत्याकांड का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस विफल


घटना के चार महीने बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर


मृतक के परिजनों ने डीआईजी एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार से लगाई न्याय की गुहार

कैमूर। जिला चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत हाटा निवासी मृतक राम आशीष यादव के हत्यारों का पता लगाने में चार माह गुजरने के बाद भी पुलिस अभी तक नाकाम साबित हो रही है।मृतक के हत्यारों का खुलासा नहीं होने पर परिजनों में और आसपास के लोगों में प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी दिख रही है।इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक राम आशीष यादव के भाई पत्रकार रामाकांत सिंह यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, डीजीपी बिहार पटना,डीआईजी शाहाबाद रेंज,जिलाधिकारी कैमूर,पुलिस अधीक्षक कैमूर को स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन भेज कर न्याय की गुहार लगाया है। एक भेंट वार्ता के दौरान मृतक के परिजन एवं भाई पत्रकार रामा कांत सिंह यादव ने कहा की हमारे भाई को अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या कर शव को दुबे के सरईया पहाड़ी के तलहटी में पेड़ के नीचे रखा गया था।जहां से उनके शव को बरामद किया गया।जबकि फॉरेंसिक टीम के द्वारा बताया गया की यह शव डंप किया गया है इसको मार कर यहां रखा गया है।यह हत्या में साजिश के तहत शव को रखे जाने का मामला प्रतीत होता है।
आवेदन में पत्रकार रामाकांत सिंह यादव बताया गया की दिनांक 20 अगस्त 2025 को प्रार्थी के भाई राम अशीष यादव 42 वर्ष को गायब कर दिनांक 23 अगस्त 2025 को पहाड़ के तलहटी में विधवत लाश मिलने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई न करने के संबंध मे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अधिकारियों से विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी रामाकांत सिंह यादव पुत्र श्री चमरु सिंह यादव ग्राम पोस्ट हाटा थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ का स्थाई निवासी है तथा न्याय में आस्था रखने वाला एक शांति प्रिय व्यक्ति है,प्रार्थी जय देश समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनपुर एवं चांद का संवाददाता है।प्रार्थी के छोटे भाई राम अशीष यादव को अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2025 को गायब कर दिया गया था।प्रार्थी और परिवार निरंतर खोजता रहा,दिनांक 23 अगस्त 2025 को दुबे के सरैया भलुहवा पहाड़ी के नीचे जंगल के छोटे पेड के नीचे विधवत रखा हुआ लाश मिला।जबकि प्राथी के छोटे भाई की पत्नी ने दिनांक 22 अगस्त 2025 को ही गुमशुदगी की सूचना चैनपुर थाने पर दे दी थी।लाश मिलने के बाद प्रार्थी द्वारा थाना चैनपुर को सूचना दिया गया पुलिस आई और लाश को ले जाकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया पूरी कर प्रार्थी को लाश सुपुर्द कर दिया गया।प्रार्थी सैकड़ो बार थाने से संपर्क किया लेकिन आज तक केवल आश्वासन मिलता गया कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रहा है।अतः श्रीमान जी से अनुरोध निवेदन है उपरोक्त मामला पर अति गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल प्रभाव से सीबीआई जांच करते हुए प्राथी के भाई के अपहरणकर्ता एवं हत्यारों की खुलासा करते हुए हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी दंडात्मक एवं कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके

0
0 views