logo

*बरही की मोबाइल दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक*


*बरही की मोबाइल दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक*
कटनी। बरही नगर में शुक्रवार की अलसुबह एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें डोली मार्ग स्थित 'रोशन मोबाइल' दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और दुकानदार को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।

*घटना का विवरण*
शुक्रवार सुबह जब नगर के लोग नींद के आगोश में थे, तभी अग्रसेन प्लाजा स्थित रोशन मोबाइल दुकान से धुएं के गुब्बारे उठते देखे गए। देखते ही देखते आग की लपटों ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरी बिल्डिंग इसकी चपेट में आ गई।
सूचना मिलते ही नगर परिषद बरही की दमकल की टीम मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक दुकान के अंदर रखे मोबाइल फोन, पार्ट्स और एक्सेसरीज पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो चुके थे।

*5 साल की मेहनत पल भर में राख*
दुकान के संचालक, 35 वर्षीय रोशन गुप्ता (पुत्र स्व. अशोक गुप्ता), पिछले 5 वर्षों से इस दुकान को चला रहे थे। रोशन ने कड़ी मेहनत से अपना व्यापार खड़ा किया था, लेकिन इस हादसे ने उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड से दुकानदार और भवन मालिक दोनों को भारी नुकसान हुआ है।

*शॉर्ट सर्किट की आशंका*
आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
*"आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी संघर्ष करना पड़ा। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।"*

52
2641 views