पथरगामा NH133 पर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोशी हालत में मिला।
आज एक मानवता का अधिकार दिया हूं आज गोड्डा जाने के क्रम में पथरगामा NH133 पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ऑटो से गिरा हुआ था मैंने अपना फोर व्हीलर रोक कर जब उसको देखा तो उसके मुंह हाथ पर से खून जा रहे थे और बेहोशी के हालत में वह बीच रोड पर पड़ा हुआ था थोड़ी देर के बाद वहां पर आदमी सब का भीड़ लग गया मैने उस बुजुर्ग व्यक्ति को अपने गाड़ी पर बैठा कर पथरगामा सदर अस्पताल पहुंचाया।और उसे दवा सुई दिलाया। जब मैं उस बुजुर्ग व्यक्ति से अपना घर पूछा तो उसने अमरपुर बांका जिला बता रहा था आप लोग से अपील है की किसी अनजान व्यक्ति को रोड पर एक्सीडेंट हुआ देख तो उसे अपना नजदीकी सदर अस्पताल पहुंचा दें जिससे कि उस व्यक्ति का जान बच सके और आप अपना मानवता का परिचय दें
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन