logo

भीषण सड़क हादसा: मानसरोवर लैंडस्केप पार्क के सामने हेवी ट्रक पेड़ों से टकराया, चालक-खलासी सुरक्षित

जयपुर।
मानसरोवर क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 1:00 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मानसरोवर लैंडस्केप पार्क के सामने मोड़ पर टर्न लेते समय लोहे के भारी माल से भरा एक हेवी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ों से जा टकराया। हादसे में दो बड़े वृक्ष पूरी तरह टूट गए, जबकि ट्रक तीसरे वृक्ष से टकराकर रुका।

घटना की जानकारी देते हुए प्रभु लाल बैरवा ने बताया कि आज सुबह जब वे रोज़ की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले, तब उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और क्षतिग्रस्त पेड़ों को देखा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिससे समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक मालिकों की ओर से मौके पर पहुंचे दो युवकों ने बताया कि सामने से एक वाहन गलत साइड से आ रहा था। उसे बचाने के प्रयास में ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।

इस दुर्घटना में ट्रक चालक और उसके साथ मौजूद खलासी दोनों की जान बच गई। हालांकि चालक के पैर में चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि खलासी को मामूली चोटें आई हैं।

हादसे के बाद इलाके में कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा। ट्रक और सड़क किनारे के पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर सख्ती और मोड़ों पर सुरक्षा इंतज़ाम बेहतर करने की मांग की है।

0
35 views