logo

पीएचईडी के एसई को रिश्वत में 84 हजार का आईफोन लेते एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एसई को रिश्वत में 84000 रुपए का आईफोन लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एसई ने ठेकेदार के बकाया बिल पास करने की एवज में आईफोन की मांग की थी। शुक्रवार को सिटी फोरलेन स्थित कार्यालय के चेंबर में एसई को ट्रेप किया गया।
एसीबी की एएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी ठेकेदार रामचंद्र ने 5 जनवरी को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के झालावाड़ खंड में हैंडपंप और पाइप लाइन लीकेज रिपेयरिंग का कार्य उसने ठेके पर ले रखा है। एसई विष्णु चंद गोयल उसे और उसके पार्टनर गुलाबचंद कुमावत को नाजायज परेशान कर काम में आपत्तियां निकालते हैं। काम से हटाने की धमकी भी देते हैं। अगस्त से उससे एक आईफोन मोबाइल की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा विभाग में लेबर लगाई थी उसका बिल एसई ने फर्जी बताकर रोकने की धमकी दी। बाद में उसने एसई गोयल से मुलाकात की तो उन्होंने रिश्वत में आईफोन 16 प्रो मोबाइल की मांग की। जो करीब एक लाख तीसर हजार रुपए में आता है।
इस पर एसीबी ने परिवादी की शिकायत का 7 जनवरी को सत्यापन कराया। जिसमें शिकायत की पुष्टि हुई तो एसीबी ने ट्रेप करने की योजना बनाई। शुक्रवार को परिवादी को 84 हजार रुपए का आईफोन लेकर भेजा गया। जैसे ही एसई गोयल ने यह मोबाइल लिया तभी एसीबी ने सारी रिकॉर्डिंग करते हुए उसे रंगे हाथों आईफोन के साथ पकड़ लिया। पूर्व में रजिस्ट्रेशन की एवज में मांगे थे 25 हजार ठेकेदार रामचंद्र ने बताया कि एसई विष्णु चंद गोयल ने पूर्व में रजिस्ट्रेशन के समय भी 25 हजार रुपए की मांग की थी। उनको यह राशि देने की जानकारी ठेकेदार ने एसीबी को दी शिकायत में भी दर्ज कराई है। हालांकि ठेकेदार ने इसका कोई सबूत नहीं दिया है। झालावाड़ एसीबी ने पिछले साल 2025 में 6 कार्रवाई की। इसमें 4 ट्रेप की कार्रवाई हुई। सबसे बड़ी कार्रवाई नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला के दलाल व एक नगर परिषद के कर्मचारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
दूसरी ट्रेप कार्रवाई पटवारी और उसके दलाल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। तीसरी ट्रेप कार्रवाई में एक पटवारी को 4 हजार रुपए और चौथी कार्रवाई में खानपुर के हैड कांस्टेबल शिवलाल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। एक मामला आय से अधिक संपत्ति का व एक पद के दुरुपयोग का है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज एसीबी डीजीपी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी गोयल से पूछताछ की जा रही है। उनके घर पर भी सर्च की कार्रवाई की जा रही है।
एसीबी ने आरोपी एसई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जांच अधिकारी नियुक्त कर मामले की जांच की जाएगी। भष्ट्राचार की शिकायत एसीबी की हेल्पलाइन पर करें, मदद मिलेगी एसीबी डीजीपी गोविंद गुप्ता ने बताया कि भ्रष्‍टाचार की शिकायत एसीबी की हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं सोशल मीडिया नंबर 94135-02834 पर 24 घंटे में कभी भी कर सकते हैं। एसीबी रिश्वत को पकड़ने के साथ आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। एसीबी को कोटा स्थित मकान में सर्च की कार्रवाई के दौरान 4.8 लाख नकद, 7.7 किलो चांदी, 62 ग्राम सोना, जयपुर में 5 व जोधपुर में एक प्लॉट मिला है। एसीबी की ओर से आरोपी के मकान में अभी सर्च की कार्रवाई जारी है।
AIMA MEDIA झालावाड़

















...

10
310 views