
वैन चालक ने रोडवेज चालक के साथ की मारपीट, चौराहे पर काटा हंगामा सवारियां बैठाए जाने को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद सूचना पर पहुंची पुलिस
पीलीभीत। शहर के नौगवां चौराहे पर सवारियां बैठाने को लेकर सवारी वाहन (वैन) चालक ने रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट की और चौराहे पर हंगामा काटा। आरोप है कि वाहन चालक ने जातिसूचक गालियां भी दीं। करीब एक घंटे तक बवाल चलता रहा। चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया।
पीड़ित ने मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की और पुलिस को तहरीर दी है।
पीलीभीत डिपो के चालक टिंकू ने बताया कि शुक्रवार को वह अपनी बस को पीलीभीत से दिल्ली मार्ग पर लेकर जा रहा था। नौगवां चौराहा पर सवारियों को बैठाने के लिए आवाज लगाई। वहां खड़े सवारी वाहन के चालक ने दबंगई शुरू कर दी। आरोप है कि वैन चालक जबरन बस की सवारियों को अपनी गाड़ी में बैठाने लगा और कम किराए का लालच देकर यात्रियों को गुमराह करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो वाहन चालक और उसके साथी गालीगलौज करने लगे। उन्होंने बस के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। आरोप है कि बस चालक को नीचे खींचकर मारने-पीटने लगे। करीब एक घंटे तक विवाद चलता रहा। चौराहे पर अफरातफरी का माहौल हो गया।. सवारियां भी खिसकने लगीं।
इधर चौराहा पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बाद में जैसे-" तैसे मामले को शांत कराया। ड्यूटी के दौरान चालक के साथ हुई इस अभद्रता से पीलीभीत डिपो के कर्मचारियों में रोष है। एआरएम विपुल पाराशर ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी मिली है। मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की जा रही है। संबंधित के खिलाफ तहरीर दी है