
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने संत समागम मेला तैयारी की समीक्षा की, 23 जनवरी से कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में होगा विशाल माघ मेला, चाक-चौबंद व्यवस्था
बलौदाबाजार । कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में 23 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाले विशाल संत समागम समारोह (माघ मेला) की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब वंशावली प्रतिनिधि सभा प्रांगण में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं पंथ श्री प्रकाशमुनि नाम साहब ने की। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि संत समागम केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और संस्कृति का महापर्व है। इस बार आयोजन का स्वरूप अत्यंत विशाल रहेगा, जिसे देखते हुए प्रशासन को सुरक्षा, यातायात, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य, विद्युत एवं आवासीय व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि हो और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
पंथ श्री प्रकाशमुनि नाम साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि संत समागम समारोह 23 जनवरी 2026 से माघ पूर्णिमा 1 फरवरी 2026 तक आयोजित होगा। इस वर्ष 23 जनवरी को नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहब का चादर तिलक समारोह भी सम्पन्न होगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहेगा और आयोजन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न होगा।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। समय-सीमा के भीतर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां से सुखद एवं मधुर स्मृतियां लेकर लौटें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कमी की कोई गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए।
बैठक में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा ने भी आयोजन को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए और प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अतुल शेट्टे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।