BLO क्या करें
श्रीमान निर्वाचन रजिस्ट्रेशन पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी शाहपुरा द्वारा BLO भाग संख्या 129 के बूथ लेवल अधिकारी को आगामी आदेश तक SIR 2025 का कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। श्रीमान प्रधानाचार्य बाबूलाल जाट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राडावास द्वारा पोषाहार प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा को पोषाहार संबंधित कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है ।BLO क्या करें?