
धौलपुर पुलिस का जुए के खिलाफ बड़ा एक्शन, 8 आरोपी गिरफ्तार
धौलपुर जिले में पुलिस ने जुए के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध गतिविधियों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बाड़ी पुलिस ने जुआ खेलते हुए कुल 8 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एपीएम स्कूल के पास बाड़ी और अनाज मंडी के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना का सत्यापन कर दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और मौके पर दबिश दी गई।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुए में लिप्त आरोपियों के कब्जे से कुल 28 हजार 80 रुपये नकद और जुआ खेलने में प्रयुक्त सामग्री जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी दौरान थाना बाड़ी पुलिस ने पूर्व में दर्ज जुआ प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी इमरान को भी गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली के मामले में लंबे समय से वांछित था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 2 लाख 25 हजार रुपये की बकाया वारंटी राशि में वारंट तामील कराया गया।
पूरी कार्रवाई भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर के सुपरविजन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृत्ताधिकारी बाड़ी के मार्गदर्शन में थाना बाड़ी पुलिस टीम द्वारा अंजाम दी गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।