प्रयागराज: पिपिंग सेरेमनी में राजकुमार मीना (IPS) को मिला पदोन्नति सम्मान
प्रयागराज में आयोजित पिपिंग सेरेमनी के दौरान पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था प्रयागराज द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजकुमार मीना (IPS) को अपर पुलिस उपायुक्त पद पर पदोन्नत होने पर रैंक प्रतीक अशोक स्तंभ से अलंकृत किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में राजकुमार मीना (IPS) को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी गईं। वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और नेतृत्व क्षमता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।