logo

माघ मेला- 2026 की गरिमा से खिलवाड़ करने वाली भ्रामक सोशल मिडिया गतिविधियों पर साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

माघ मेला- 2026 जैसे अत्यंत पवित्र, धार्मिक एवं राष्ट्रीय महत्व के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही भ्रामक सूचनाओं एवं वीडियो सामग्री पर साइबर क्राइम थाना, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सतत एवं कड़ी निगरानी की जा रही है।
यह संज्ञान में आया कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल - @mrpraadeep पर सुनियोजित ढंग से साधु संतों को बदनाम करने के दुराशय से वीडियो बनाकर व्यूज बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। जिसकी जांच से पता चला कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल - @mrpraadeep के यूजर प्रदीप साहू पुत्र सुरेश चंद्र साहू निवासी ग्राम तिलोखरा सिकन्दरा थाना बहरिया जिला प्रयागराज ने चंदन कुमार पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम मुरौत थाना किशनपुर रतवारा जिला मधेपुरा बिहार से सुनियोजित ढंग से प्लान करके वीडियो बनाया जिसमे प्रदीप ने चंदन को सारी स्क्रिप्ट बताई कि उसे लोगों को टीका लगाना है और प्रदीप पूछेगा गायत्री मन्त्र बताओ तो बताना नहीं है और आधार कार्ड मांगने पर देना नहीं और भागने लगना.. फिर ये सब घटना को अपने वीडियो मे दिखा कर सभी माघ मेला मे आये संतो को बदनाम कर लोगों और समाज के अंदर संतों और श्रद्धांलुओं के प्रति गलत संदेश जा सके और संतो को बदनाम कर सके । माघ मेला जैसे गरिमामयी आयोजन को बदनाम कर सके. प्रदीप के बताये गए स्क्रिप्ट के अनुसार चंदन ने वैसा ही किया और प्रदीप ने वीडियो बना कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालके 6M+ व्यूज 1 दिन मे प्राप्त किया. जिससे उसने अपने को फेमस करना चाहा और उसको माघ मेला संबंधित टेंट/होटल /कॉटेज या अन्य विज्ञापन अपने इंस्टाग्राम एकाउन्ट पर करने को मिले जिससे वो पैसा कमा सके. व्यूज /फॉलोवर ज्यादा होने से ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन प्राप्त कर अकाउंट से पैसा कमाया जा सकें। उक्त तथ्य को गंभीरता से लेते हुए थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट प्रयागराज पर मु0अ0सं0-06/2026 धारा-196/196(1)(b) भा0न्या0सं0 व 66डी आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग पंजीकृत के उपरांत आज दिनांक-09.01.2026 को उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. प्रदीप साहू पुत्र सुरेश चंद्र साहू निवासी ग्राम तिलोखरा सिकन्दरा थाना बहरिया जिला प्रयागराज उ0प्र0, उम्र करीब 25 वर्ष ।
2. चंदन कुमार पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम मुरौत थाना किशनपुर रतवारा जिला मधेपुरा बिहार, उम्र करीब 26 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण-*
01 एप्पल व 01 एंड्राइड मोबाइल फोन ।

*कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 ओम नारायण गौतम, साइबर क्राइम थाना ।
2. उ0नि0 घनश्याम यादव, प्रभारी साइबर सेल ।
3. उ0नि0 स्वतंत्र कुमार साइबर सेल ।
4. का0 रणवीर सिंह सेंगर, साइबर क्राइम थाना ।
5. का0 महावीर राय साइबर क्राइम थाना ।
6. का0 आशीष यादव साइबर सेल ।
7. का0 सूरज चाहर साइबर सेल टीम ।

*आम जनमानस से अपील*
*कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस यह स्पष्ट करती है कि—*
1. महाकुंभ / माघ मेला-2026 से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक, अपुष्ट या पुराने वीडियो/सूचना को सोशल मीडिया पर पोस्ट या साझा करना दंडनीय अपराध है।
2. इस प्रकरण में की गई विधिक कार्यवाही इस तथ्य को स्पष्ट करती है कि ऐसी गतिविधियों के प्रति पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
3. भविष्य में यदि कोई व्यक्ति अथवा सोशल मीडिया अकाउंट जानबूझकर भ्रामक कंटेंट प्रसारित करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज धार्मिक आयोजनों की गरिमा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

2
1217 views