logo

प्रयागराज: कोतवाली पुलिस ने लूट करने वाले तीन युवकों को किया गिरफ्तार

प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान खुलदाबाद निवासी इशू भारतीय, सचिन भारतीय और करेली निवासी बृजेश धुरिया के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, 6 जनवरी को चौक इलाके में सिविल कोर्ट एमपी में कार्यरत श्रद्धा नामदेव से इन तीनों युवकों ने मोबाइल फोन छीन लिया था। घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

1
27 views