नगर पंचायत कलान में एक मुर्गमीट विक्रेता द्वारा पालतू कुटिया की चाकू मार कर की गयी निर्मम हत्या।
नगर पंचायत कलान में एक मुर्गमीट विक्रेता द्वारा पालतू कुटिया की चाकू मार कर निर्मम हत्या कर दी गई 6 छोटे छोटे मासूम बच्चे है।
गौरक्षा प्रमुख केसरिया हिन्दू वाहिनी दुर्गेश तिवारी ने बताय की हमारे साथियों को जब पता चला कि पालतू कुतिया को बसीम व सलीम द्वारा कुतिया को चाकू मार कर निर्मम हत्या कर के पुराना बाजार के तलाब के पास फेंक दिया है। जिस को मेरे द्वारा संज्ञान लिया गया। और मेरे द्वारा थानाध्यक्ष कलान को लिखित रूप मे शिकायत दर्ज करवाई गई है।
वही थानाध्यक्ष कलान से पूछने पर थानाध्यक्ष कलान शिवदीन ने बाताय की सुचना प्राप्त होने पर मौके कुतिया का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।