
मोहन राणा की सतर्कता के कारण चंडीगढ़ के मलोया में गौ वध का सनसनीखेज मामला, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष अरविंद मोदगिल ने की जांच की मांग
चंडीगढ़:
विश्व हिंदू परिषद, चंडीगढ़ के अध्यक्ष अरविंद मोदगिल आज मलोया क्षेत्र में मौके पर पहुँचे जिसमें उनके साथ मोहन राणा जिन्होंने ये सब पर कार्रवाई करी और बाकी सबको भी सूचित किया,सुनील बागड़ी, विकास,रोहित राव, हांग कांग,सोनू,विजय, युवा सनातन संगठन एवं गौ रक्षा से जुड़े कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। अरविंद मोदगिल ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व इस विषय को माननीय पंजाब राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक के संज्ञान में लाया गया था, जिस पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि मलोया में हड्डा रोड़ी के नाम पर नगर निगम द्वारा दी गई जगह पर गौ माता का अवैध वध किया जा रहा है। मौके से लगभग 100 गौ माता के कंकाल और गौ खालें बरामद हुई हैं, जबकि गौ मांस मौके पर नहीं मिला, जो गंभीर संदेह पैदा करता है। कर्मचारियों के अनुसार आज भी 12 गौ माता का शव लाया गया फिर उसे काटा गया ।
विश्व हिंदू परिषद ने मामले की उच्चस्तरीय जांच, ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई तथा पुलिस द्वारा पकड़े गए कर्मचारियों से कड़ाई से पूछताछ की मांग की है।