logo

धीरौध गांव में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन.

धीरौध गांव में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन
धीरौध पंचायत के अंतर्गत धीरौध गांव में शुक्रवार को फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी (e-KYC) किया गया, ताकि पात्र किसानों को योजना का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे।
इस अवसर पर कृषि समन्वयक आशुतोष पाण्डेय उपस्थित रहे। उनके साथ पंचायत कर्मचारी भी शिविर में मौजूद रहे और किसानों को रजिस्ट्रेशन एवं ई-केवाईसी प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया। शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
आयोजकों द्वारा किसानों से अपील की गई कि जिन लाभार्थियों की ई-केवाईसी अभी तक नहीं हुई है, वे समय रहते इसे पूर्ण करा लें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न हो।

5
112 views