logo

नशा: शारीरिक बीमारियां, पारिवारिक, सामाजिक तबाही, अपयश की जननी-अपर जनपद न्यायाधीश


-विभिन्न तहसीलों कार्यरत अधिकार मित्रों संग, अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने बहुउद्देशीय बैठक कर दिया निर्देश।

सोनभद्र (अमान खान) अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने जनपद के तहसीलों में तैनात अधिकार मित्रों/पराविधिक स्वयंसेवकों की मासिक समीक्षा बैठक में बारी-बार से ओबरा, दुद्धी, घोरावल, रॉबर्ट्सगंज के प्राविधिक स्वयंसेवकों की माह दिसंबर की गतिविधियों की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान 5 जनवरी से आरंभ हुए तथा 12 जनवरी 2026 तक चलने वाली युवा सप्ताह (स्वामी विवेकानंद जयंती) पर प्रकाश डालते हुए कहा यह आयोजन जहां युवा वर्ग में नैतिकता वृद्धि, लचीलापन, नशीले पदार्थ के सेवन से बचने की सलाह तथा ड्रग्स निषेध भी भावना प्रबल करेगा वहीं, 1 जनवरी से आरंभ होकर 31 जनवरी तक चलने वाली राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान भी आमजन मानस के लिए संजीवनी साबित होगा।
न्यायाधीश श्री यादव ने राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान और उससे होने वाली आर्थिक व सामाजिक समरसता को प्रगाढ़ करने वाली इस बहुउद्देशीय आयोजन को हर घर तक पहुंचाने का पराविधिक स्वयं सेवकों से आह्वान किया। अधिकार मित्रों को निर्देशित किया कि
आशा यूनिट के तहत बाल विवाह निषेध Dwan यनिट, Asha यूनिट के तहत बाल विवाह निषेध, SAMVD, यूनिट, SATHI यूनिट आदि के प्रति युवाओं और जरुरत मंदों को जागरूक किया जाये। कहा कि तहसील क्षेत्र के समस्त स्कूल कॉलेज में एनसीसी, एनएसएस इकाइयों के माध्यम से समाज के युवाओं को नशा का बहिष्कार करने, नशे की लत से होने वाली शारीरिक बीमारियां, परिवार और समाज की तबाही, होने वाले दुष्परिणाम तथा सामाजिक हानि एवं अपयश से अवगत कराने पर बल दिया।

इस अवसर पर विभिन्न तहसीलों से आये परा विधिक स्वयं सेवकों में कमाल अहमद, रंजू भारती, प्रदीप मिश्रा, अजय मिश्रा, निगार फ़रजा़ना, निर्मला कौर, मनोज पाठक, दीपन, सुमन, सरिता वाहा, सपना, भोला आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

5
67 views