logo

*_#चित्रकूट :- मानिकपुर में पुनः भू-माफिया की धमक! दिव्यांग पीड़ित व्यक्ति ने लगाई मदद की गुहार

*_#चित्रकूट :- मानिकपुर में पुनः भू-माफिया की धमक! दिव्यांग पीड़ित व्यक्ति ने लगाई मदद की गुहार -_* किसान की खड़ी फ़सल पर चर्चित भूमाफिया गुर्गों संग पहुँचकर माफिया ने दिव्यांग की खड़ी फसल की चौपट। पूर्व में इसी चर्चित मामले पर भी हो चुका है बवाल। पीड़ित दिव्यांग व्यक्ति ने आरोप लगाया की मेरी गैर मौजूदगी में तहसील प्रशासन द्वारा खड़ी फसल पर करवाई गई नाप। आख़िर किस जल्दबाज़ी में करवाई गई नाप। रसूख औऱ रूतबे के आगे भूल गए मानवीय संवेदना। पीड़ित व्यक्ति हाईकोर्ट की शरण में! मौके पर काली गाड़ियों से आये माफियां के गुर्गे। किसान की फ़सल की चौपट।
रामप्रकाश सिंह रिपोर्ट

14
328 views