उपखण्ड चिकित्सा कार्यालय खेतड़ी में सीआरपी योजना की संगोष्ठी का हुआ आयोजन; आपातकाल में कैसे बचाई जा सकती है लोगों की जान
खेतड़ी उपखण्ड चिकित्सा कार्यालय में सीआरपी योजना की संगोष्ठी का आयोजन बीसीएमओ डॉ हरीश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ प्रदीप कुमार मान फिजिशियन राजकीय उप जिला अजित अस्पताल खेतड़ी ने कहा कि सीआरपी योजना एक सरल पद्धति है जिसके माध्यम से हम किसी की जान बचा सकते हैं। यह पद्धति अत्यंत सरल है। जिसका उपयोग हम कहीं भी कर सकते हैं।
बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने कहा कि वर्तमान समय में इंसान अपने खान-पान, स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते उसका स्वास्थ्य ख़राब हो जाता है इसके लिए व्यक्ति को व्यायाम,योगा करना चाहिए साथ ही अपने खान-पान का ध्यान रखें और निश्चित समय पर इसका उपयोग करें।