logo

झालावाड़ रोड स्थित श्रद्धा भवन में दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का शुभारंभ, दिव्यांग जनों को मिलेगी नहीं राह, मौके पर तैयार किए जा रहे कृत्रिम हाथ पैर।

कोटा। दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें जीवन की नई दिशा देने के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब कोटा एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का शुभारंभ शुक्रवार, 9 जनवरी को झालावाड़ रोड स्थित श्रद्धा वृद्धाश्रम (श्रद्धा भवन) में किया गया।
अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे सेवा प्रकल्प समाज के कमजोर वर्गों के जीवन में आशा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। दिव्यांगजनों को सक्षम बनाना केवल सहायता नहीं, बल्कि उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने इनरव्हील क्लब एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को इस प्रकार के मानवीय कार्यों में सहभागिता करनी चाहिए।

क्लब अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि शिविर में बच्चों से लेकर वरिष्ठ आयु वर्ग तक के दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर, कैलिपर, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, बैसाखी सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मौके पर ही कृत्रिम अंगों का माप लेकर जयपुर फुट तैयार किया जा रहा है, जिससे लाभार्थियों को शीघ्र सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर सचिव नीरजा कोहली, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर स्वाति गुप्ता, नीता जैन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंजलि अग्रवाल, किरण अग्रवाल तथा करनी नगर विकास समिति के संचालक समाजसेवी प्रवीण भंडारी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
सचिव कोहली ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में लगभग 150 ट्राइसाइकिल और 150 व्हीलचेयर दिव्यांगजनों को वितरित की जाएंगी। हाड़ोती संभाग के विभिन्न जिलों से दिव्यांगजन शिविर में पहुंच रहे हैं। अब तक करीब 500 दिव्यांगजनों का पंजीकरण हो चुका है। शिविर 10 जनवरी को भी जारी रहेगा।

0
57 views