logo

मल्लां वाला खास: नवनियुक्त थाना प्रभारी जतिंदर सिंह के कड़े तेवर, नशा तस्करों व चाइना डोर विक्रेताओं को दी अंतिम चेतावनी।

मल्लां वाला खास: नवनियुक्त थाना प्रभारी जतिंदर सिंह के कड़े तेवर, नशा तस्करों व चाइना डोर विक्रेताओं को दी अंतिम चेतावनी
​मल्लां वाला खास (फ़िरोज़पुर) | रिपोर्ट: जोगिंदर सिंह खालसा
​फ़िरोज़पुर से स्थानांतरित होकर मल्लां वाला खास पहुंचे नवनियुक्त थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने पदभार संभालते ही अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। अपनी पहली प्रेस मिलनी के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखना और युवाओं को नशे की गर्त से निकालना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
​नशा तस्करों की अब खैर नहीं: SHO जतिंदर सिंह
​पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी ने दो-टूक शब्दों में कहा, "मैं इस इलाके में नशा किसी ਵੀ कीमत पर बिकने नहीं दूंगा। जो लोग चंद रुपयों के लालच में हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं, वे अपनी गतिविधियां तुरंत बंद कर दें, वरना उन्हें सलाखों के पीछे जाने से कोई नहीं बचा पाएगा।" ### मानवीय पहल: नशे के आदी युवाओं के लिए मदद का हाथ
थाना प्रभारी ने एक सराहनीय पहल करते हुए कहा कि पुलिस केवल दंडात्मक कार्रवाई ही नहीं करेगी, बल्कि सुधार का मौका भी देगी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नशे की लत छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, पुलिस उन्हें सरकारी अस्पताल के नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवाकर उनका मुफ्त इलाज सुनिश्चित करवाएगी।
​चाइना डोर और अतिक्रमण पर गिरेगी गाज
​खूनी चाइना डोर की बिक्री पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित डोर बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, प्रेस मिलनी के दौरान पत्रकारों ने बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। पत्रकारों ने बताया कि सड़कों पर सामान रखने के कारण राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इस पर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि ट्रैफिक में बाधा डालने वाले अतिक्रमणकारियों पर जल्द ही पुलिसिया डंडा चलेगा।
​इस विशेष प्रेस वार्ता में क्षेत्र के गणमान्य पत्रकारों ने हिस्सा लिया और जनहित के मुद्दों पर थाना प्रभारी के साथ विस्तार से चर्चा की।

4
67 views