logo

एसएमओ डॉ. मनिंदर सिंह भसीन ने 9 महीने में दूरबीन से 200 ऑपरेशन कर बनाया रिकॉर्ड, लोगों को मिला 80–90 लाख रुपये का फ्री इलाज

पंजाब सरकार की हेल्थ क्रांति का खन्ना मॉडल: सरकारी अस्पताल ने रचा नया इतिहास

पंजाब सरकार की ओर से पूरे राज्य में चलाई जा रही हेल्थ क्रांति आज ज़मीनी स्तर पर बड़े बदलाव लेकर आई है। जहां एक तरफ सरकारी अस्पतालों की हालत और सुविधाएं बेहतर हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को अब उच्च स्तर का इलाज पूरी तरह मुफ्त मिल रहा है। इस हेल्थ क्रांति का एक बेहतरीन उदाहरण खन्ना का सरकारी अस्पताल बनकर सामने आया है, जहां एसएमओ डॉ. मनिंदर सिंह भसीन ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

खन्ना सरकारी अस्पताल में पिछले नौ महीनों के दौरान एसएमओ डॉ. मनिंदर सिंह भसीन ने पित्ते की पथरी के 200 सफल लेप्रोस्कोपिक (दूरबीन) ऑपरेशन किए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड माना जा रहा है। इसके अलावा पूरे साल 2025 के दौरान अस्पताल में कुल 281 ऑपरेशन किए गए, जिनमें से 200 ऑपरेशन दूरबीन तकनीक से किए गए। यह उपलब्धि न सिर्फ एसएमओ की मेहनत और अनुभव को दर्शाती है, बल्कि पंजाब सरकार की हेल्थ पॉलिसी की सफलता को भी साबित करती है।

दूरबीन सर्जरी को आमतौर पर आधुनिक और महंगा इलाज माना जाता है। अगर यही ऑपरेशन निजी अस्पतालों में करवाए जाते, तो मरीजों को प्रति ऑपरेशन करीब 40 से 45 हजार रुपये खर्च करने पड़ते और कुल खर्च 80 से 90 लाख रुपये तक पहुंच जाता। लेकिन पंजाब सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत खन्ना सरकारी अस्पताल में ये सभी ऑपरेशन पूरी तरह मुफ्त किए गए। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है और सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

दूरबीन सर्जरी की डबल सेंचुरी पूरी होने पर खन्ना सरकारी अस्पताल में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ ने केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। स्टाफ ने इस सफलता का श्रेय टीमवर्क और पंजाब सरकार की सहयोगी नीतियों को दिया।

इस अवसर पर डॉ. मनिंदर सिंह भसीन ने बताया कि वे 1995 बैच के सर्जन हैं और पिछले 30 वर्षों से सर्जरी के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। वे पिछले 27 वर्षों से सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हैं और बीते ढाई वर्षों से खन्ना सिविल अस्पताल में एसएमओ के तौर पर सेवाएं निभा रहे हैं। प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ इतने बड़े स्तर पर ऑपरेशन कर पाना उनकी लगन और समर्पण को दर्शाता है।

यह भी उल्लेखनीय है कि अस्पताल के अन्य सर्जनों द्वारा भी दूरबीन से मुफ्त ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जिससे खन्ना का सरकारी अस्पताल पंजाब के प्रगतिशील सरकारी अस्पतालों में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

अंत में एसएमओ डॉ. मनिंदर सिंह भसीन ने लोगों से अपील की कि वे पंजाब सरकार की हेल्थ योजनाओं, खासकर आयुष्मान भारत योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अब सरकारी अस्पतालों में आधुनिक और महंगा इलाज भी मुफ्त उपलब्ध है, जिससे लोग निजी अस्पतालों के भारी खर्च से बच सकते हैं।

निश्चित रूप से खन्ना का सरकारी अस्पताल आज पंजाब सरकार की हेल्थ क्रांति की एक सशक्त और प्रेरणादायक मिसाल बन चुका है।

0
0 views