logo

अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा फैसला, सीएम धामी ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

देहरादून।
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में आखिरकार जन भावनाओं का सम्मान करते हुए बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। इस फैसले के बाद पीड़ित परिवार के साथ-साथ पूरे प्रदेश में न्याय की उम्मीद और भरोसा और मजबूत हुआ है।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सच सामने आए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज की न्याय व्यवस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीबीआई जांच के आदेश के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस संवेदनशील प्रकरण की निष्पक्ष, पारदर्शी और गहन जांच होगी और उन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे, जो लंबे समय से जनता के मन में उठ रहे हैं।
वहीं, अंकिता भंडारी के परिजनों ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें अब न्याय मिलने की नई उम्मीद जगी है। प्रदेशभर में भी इस फैसले को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
➡️ सीबीआई जांच से जुड़े इस फैसले को अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

4
39 views