logo

जमीन के बदले नौकरी मामले में अब कानून की गिरफ्त में लालू: भाजपा

नयी दिल्ली: नौ जनवरी (भाषा) दिल्ली की एक अदालत द्वारा जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश जारी किये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि विभिन्न घोटालों में संलिप्तता के लिए वह (लालू) अब कानून की गिरफ्त में हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अदालतों ने लालू को करोड़ों रूपये के चारा घोटाले से जुड़े विभिन्न मामलों में कुल 32.5 साल की कैद की सजा सुनाई है।

0
100 views