
पलामू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध नियंत्रण एवं प्रशासनिक बिंदुओं पर गहन समीक्षा
पलामू -जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक महोदया ने की। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी), थाना प्रभारी एवं जिले के अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जिले में विधि-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना, अपराध नियंत्रण की प्रभावी रणनीति तैयार करना तथा लंबित मामलों की समीक्षा करना था।
बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा एवं निर्देश दिए गए—
1. आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारी:*
आगामी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
2. साइबर अपराध पर नियंत्रण:*
बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए विशेष टीम गठित करने, त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं आम जनता को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया।
3. मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध अभियान:*
मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं खे