
BPL बमोली: भूमियाल क्लब बमोली का जलवा, पांच ओवर में ही तय की सेमीफाइनल की राह
बमोली। ग्राम बमोली में आयोजित BPL बमोली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक मुकाबलों के साथ अपने निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुकी है। टूर्नामेंट में आज खेले गए मुकाबलों में दर्शकों को जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिला। दिन का सबसे बड़ा आकर्षण यह रहा कि भूमियाल क्लब बमोली सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
आज के मैचों का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य (जुयालगांव कंडाखणी) कुलदीप सिंह रावत द्वारा प्रथम गेंद खेलकर किया गया। इस अवसर पर आयोजक समिति, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित रहे।
पहला मुकाबला: मून बागी इलेवन की शानदार जीत
दिन का पहला मैच देवीखेत इलेवन एवं मून बागी इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मून बागी इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।
टीम की ओर से राहुल ने 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि मोंटी ने 71 रन बनाकर स्कोर को मजबूत आधार दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवीखेत इलेवन संघर्ष तो करती दिखी, लेकिन पूरी टीम 141 रनों पर सिमट गई और मुकाबला हार गई। देवीखेत की ओर से सूरज ने 82 रनों की शानदार पारी खेली, किंतु अन्य किसी बल्लेबाज का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका। इस जीत के साथ मून बागी इलेवन अगले राउंड में पहुंच गई।
दूसरा मुकाबला: भूमियाल क्लब बमोली का एकतरफा दबदबा
दिन का दूसरा मुकाबला क्वार्टर फाइनल के रूप में भूमियाल क्लब बमोली और भीलडगांव इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच में भूमियाल क्लब बमोली ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलडगांव इलेवन मात्र 56 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी। भूमियाल क्लब की घातक गेंदबाजी के सामने भीलडगांव के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। सचिन और शोवर्धन प्रसाद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके, जिससे विपक्षी टीम पूरी तरह बिखर गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भूमियाल क्लब बमोली ने पांचवें ओवर में ही आसान जीत दर्ज कर ली और इस जीत के साथ वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। टीम के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और संतुलित प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
मैच के उपरांत मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह रावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को सहयोग देने की बात कही।
ग्रामीण क्रिकेट का उत्सव
BPL बमोली प्रीमियर लीग अब केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और एकता का उत्सव बन चुकी है। आगामी मुकाबलों को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह बना हुआ है।