logo

बनगोठड़ी खुर्द में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बिजली पोल अधर झूला, बिजली विभाग कर रहा हादसे का इंतजार

(सूरजगढ़) बनगोठड़ी खुर्द में बिजली का पोल टूटने से किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। मुकेश स्वामी के घर के पास कल शाम को ट्रैक्टर की ट्रॉली टकराने से पोल टूटने के कगार पर है जो लटक रहा है। जिससे हादसे का डर बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के सहायक अभियंता पिलानी को सूचना देने के बाद भी विभाग हरकत में नही आया है। अगर विभाग द्वारा इस पोल को हटाया नही गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

8
1986 views