परम पूज्य रामभद्राचार्य जी की कथा का दूसरे दिन दिल्ली और नोएडा की इंग्लिश मीडियम की बच्चियों दी प्रस्तुति
जयपुर हनुमंत महायज्ञ और राम कथा का आयोजन में आज दिल्ली और नोएडा की इंग्लिश मीडियम की बच्चियों ने मेरे घर आए मेरे राम भजन पर अद्भुत प्रस्तुति दी सभी श्रद्धालुओं का इस भजन के द्वारा दिल्ली नोएडा की बच्चियों ने मन मोह लिया ऐसी बच्चियों का हौसला बजना चाहिए की जो सनातन धर्म को आगे बढ़ने का कार्य अपने नृत्य के द्वारा सनातन धर्म को आगे बजाने का कार्य कर रही है फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फिल्मी सॉन्ग पर रिल बनाना कर से अच्छा है अपने सनातन धर्म को भजन के द्वारा आगे बढ़ाया इन बच्चियों के माता-पिता को कोटि-कोटि नमन है जिनको ऐसी शिक्षा दी कि हमारा जो सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है