logo

RN NEWS CG अवैध गांजा परिवहन पर थाना डोंगरीपाली की लगातार 02 कार्यवाही*

RN NEWS CG अवैध गांजा परिवहन पर थाना डोंगरीपाली की लगातार 02 कार्यवाही*
दिनांक 09/01/26
🔸*दो अलग अलग प्रकरण में दो मोटर सायकल एवम कुल 10 किलो 580 ग्राम गांजा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार*
*गिरफ्तार आरोपी :-*
*1) चंडीलाल मोंगरे पिता स्व. निर्गुण मोंगरे उम्र 47 साल साकिन लाती पैकिन थाना सिंघोड़ा जिला महासमुन्द छ. ग. *
2) मंझला मालिया उर्फ मंजलाल पिता बीजू मालिया उम्र 32 वर्ष साकिन मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के कुशल नेतृत्व मे डोंगरीपाली पुलिस को दिनांक 08.01.2026 को अलग अलग दो प्रकरण में कुल 10 किलो 580 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 1015000 के साथ 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
विवरण
1. दिनांक 08/01/2026 को जरिये मुखबीर सुचना पर उड़ीसा की ओर से एक काला नीला रंग के एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 7270 के चालक आरोपी चंडीलाल मोंगारे को अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते ग्राम बनवासपाली के पास पकडे,जिनके कब्जे से एक पीला रंग की प्लास्टिक बोरी में रखा 05 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला एवम घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 7270 व एक नग मोबाइल फोन जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना डोंगरीपाली मे अपराध क्रमांक 04/2026 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एवम
2. दिनांक 08.01.2026 को ही मुखबिर सूचना पर ग्राम बिरनीपाली के पास मेन रोड में घेराबंदी का उड़ीसा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 NA 8747 के चालक आरोपी मंजला मालिया उर्फ मंगलाल के कब्जे से एक पीला रंग की प्लास्टिक थैला के अंदर रखा 6 किलो 580 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त टीवीएस एक्सल सुपर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 NA 8747 जप्त तक आरोपी के विरुद्ध थाना डोंगरी पाली में अपराध क्रमांक 05 /2026 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर भेजा गया है
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी Asi भगवती प्रसाद कुर्रे,Asi छोटेलाल सिदार, प्र0आर0- रामदयाल लकड़ा,गजानंद पटेल आरक्षक- रविन्द्र डनसेन, अमर खूटें, चक्रधर सिदार, राम जी सारथी, किरण यादव, सुदर्शन राणा, ओमप्रकाश सिंह, चंद्र कुमार चंद्रा,गोपी सिदार और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

13
97 views