logo

बैतूल विधानसभा में नो मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई जारी



बैतूल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 131 में मतदाता सूची को दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी है। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत ऐसे मतदाताओं की सुनवाई की जा रही है, जिनके नाम या उनके माता-पिता अथवा दादा-दादी के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। ऐसे मतदाताओं को प्रशासन ने नो मैपिंग मतदाता की श्रेणी में रखा है। नो मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई 5 जनवरी से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बैतूल सहित जनपद पंचायत बैतूल और जनपद पंचायत आठनेर में की जा रही है। सुनवाई के दौरान पात्र पाए जाने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बने रहेंगे, जबकि अपात्र पाए गए मतदाताओं को आगे की सुनवाई के लिए नई तारीख दी जा रही है।

इसके अलावा नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा 9 और 10 जनवरी 2026 को शैक्षणिक संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित जा रहा है। इसमें वे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है। शिविरों में फॉर्म-6 भरवाए जाएंगे और पहचान के लिए माता-पिता के दस्तावेज लिए जाएंगे। प्रशासन ने पात्र नागरिकों और युवाओं से अपील की है कि वे तय तारीखों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविरों व कार्यालयों में पहुंचकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे।

21
831 views