logo

उ0प्र0 में फेज वाइज खुलेगा लॉकडाउन, केंद्र सरकार की सलाह पर वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जारी रह सकता है

उत्तर प्रदेश में फेज वाइज खुलेगा लॉकडाउन:केंद्र सरकार की सलाह पर वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जारी रह सकता है, कई गतिविधियों में छूट भी मिलेगी, 24 घंटे में होगा फैसला।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए जरूरी खबर है। एक जून से राज्य में फेज वाइज लॉकडाउन को खोला जा सकता है। कई गतिविधियों में छूट मिल सकेगी। लेकिन वीकेंड और नाइट कर्फ्यू आगे भी जारी रह सकता है। इस पर अगले 24 घंटे में सरकार अंतिम मुहर लगाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है। सरकार को डर है कि इससे कोरोना के मामलों में अचानक फिर से बढ़ोतरी शुरू हो सकती है। इसलिए अलग-अलग फेज में कई तरह की गतिविधियों में छूट दी जाएगी।


कोरोना के मामलों में 82% से ज्यादा की कमी
करीब 23 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में कोरोना केस में अब तक 82% से ज्यादा कमी आई है। सरकार का मानना है कि लॉकडाउन के चलते ही संक्रमण के मामलों में गिरावट हुई है। प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 22% प्रतिशत से घटकर 1% रह गई है।

किन गतिविधियों में छूट मिल सकती है?
शादी का सामान बेचने वालों को।
गारमेंट्स की दुकानों को।
किराना, सब्जी व फल दुकानो को।

19
14721 views