logo

अमेरिका से फिर डिपोर्ट हुए हरियाणा के 31 लड़के , लाखों खर्च कर डोंकी के रास्ते गए थे अमेरिका


अमेरिका में डंकी रूट से अवैध प्रवासी बनकर गए युवाओं को डिपोर्ट करने का सिलसिला जारी है , बुधवार को अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 209 भारतीयों में से अब फिर हरियाणा के 31 युवाओं को डिपोर्ट कर वापस घर भेजा गया है। इनमें 6 कैथल जिले से हैं। कोई एक साल तो कोई तीन साल पहले अमेरिका गया था। कई युवकों के परिवारों ने एजेंटों को लाखों रुपए दिए, जिससे अब उन पर कर्ज का बोझ है और वे निराश हैं।

हैरानी की बात ये है कि पुलिस या अन्य एजेंसी की तरफ से डिपोर्टिंग की सूचना को छिपाया जा रहा है। परिजनों को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर आने के बाद बताया जा रहा है। एयरपोर्ट पर ही डिपोर्ट हुए युवाओं के बयान लेकर परिजनों को हैंडओवर किया जा रहा है।

लोकल थाना पुलिस को कोई सूचना नहीं भेजी जा रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिका का सैन्य विमान बुधवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। इसमें हरियाणा, पंजाब, गुजरात व यूपी के 209 भारतीय थे।

0
78 views